पंजाब में आयोजित हो ने वाली राष्ट्रीय स्तर योगा प्रतियोगिताओं के लिए चयन, विद्यालय प्रबंधन की ओर से भविष्य के लिए प्रोत्साहन एवं शुभकामनाएं
मालेगांव: प्रोग्रेसिव एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालीत प्रोग्रेसिव इंग्लिश मीडियम स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा तनिष्का रवींद्र खैरनार ने राज्य स्तर पर आयोजित योगा प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को श्रीरामपूर में राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मालेगांव शहर का प्रतिनिधित्व करते हुए तनिष्का रवींद्र खैरनार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता. इससे पूर्व तनिष्का रवींद्र खैरनार जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता भी जीत चुकि है। गौरतलब है कि राज्य स्तर पर रजत पदक जीतने के साथ ही तनिष्का का चयन पंजाब में आयोजित हो ने वाली राष्ट्रीय स्तर की योगा प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है.
पी.ई.एस इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय वाघ सर, स्पोर्ट्स टीचर सुपरवाइजर दिलीप पाटिल सर, विक्की मांडवडे सर, ज़मीर खान सर और शाहिद सर द्वारा आज इस छात्रा का प्रोग्रेसिव इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वागत किया गया। स्पोर्ट्स टीचर सुपरवाइजर दिलीप पाटिल सर, योगा टीचर चेतन वाघ सर, कमलाकर पवार साहोब, शशिर हीरे साहोब, नियाज अहमद लोधी साहोब, प्रशांत पाटिल साहोब, बद्रीनाथ पाटिल साहोब, नवीद अख्तर साहोब ने छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.


Post A Comment:
0 comments: