अविष्कार जी भूसे ने बालासाहेब ठाकरे तालुका खेल परिसर 60 फीट रोड मालेगांव परिसर मैं आयोजित शिबिर का उद्घाटन किया

आविष्कार जी भुसे के जन्मदिवस के अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए एक आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेन्स) शिबिर का आयोजन किया गया. 

इस शिबिर के लिए अविष्कार जी भूसे ने स्वयं उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा महाविद्यालय की सभी छात्राओं से बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि मैं आपका भाई हूं. अब जब तक मैं हूं कोई आपके बाल भी नहीं छू सकता. ये एक भाई के शब्द हैं।  मुझे कभी भी आवाज दो, तुम्हारा ये भाई हर मुसीबत में तुम्हारे पीछे खड़ा रहेगा. 

 यह कार्यक्रम दत्तप्रसाद कोचिंग क्लासेस और पाटिल स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट एकेडमी  के माध्यम से आयोजित किया गया था. 

इस शिबिर का आयोजन बालासाहेब ठाकरे तालुका खेल परिसर 60 फीट रोड मालेगांव परिसर  में  किया गया. जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. 

 दत्ताप्रसाद कोचिंग क्लासेस के संचालक अंकुश मोरयाचार्य रामदास नवगिरे और पाटिल स्पोर्ट्स अकॅडमी के संचालक दिलीप पाटिल सर ने इस कार्यक्रम के लिए कड़ी मेहनत की और धर्मराज धीवरे , स्वामी सूर्यवंशी, समीर  शेजवळ, नित्या हिरे ने बच्चों को कराटे और सेल्फ डिफेन्स का प्रदर्शन किया.

Axact

TRV

The Name you Know the News you Need

Post A Comment:

0 comments: